Jagdeep Dhankhar Security Breach in Agra || Image- Sachin Gupta X
Jagdeep Dhankhar Security Breach in Agra: आगरा: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। इसके बाद अफसरों ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। घटना इसी महीने के पहले तारीख की है जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सपत्नीक आगरा के दौरे पर पहुंचे थे।
बताया गया कि, स्वागत/विदाई के लिए जो नाम पहले से फिक्स थे, उनके अलावा तीन युवक एयरफोर्स स्टेशन में घुस गए। उपराष्ट्रपति कार्यालय ने इस बारे में आगरा प्रशासन से जानकारी मांगी है। दूसरी तरफ डीएम ऑफिस ने एयरफोर्स स्टेशन के सिक्योरिटी अफसर से जांच करने को कहा है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 1 जून को आगरा आए। स्वागत/विदाई के लिए जो नाम पहले से फिक्स थे, उनके अलावा 3 युवक एयरफोर्स स्टेशन में घुस गए। उपराष्ट्रपति कार्यालय ने इस बारे में आगरा प्रशासन से जानकारी मांगी है। DM ऑफिस ने एयरफोर्स स्टेशन के सिक्योरिटी अफसर से जांच करने को कहा है। pic.twitter.com/nCv6MOJWxB
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 3, 2025
Jagdeep Dhankhar Security Breach in Agra: दरअसल रविवार को जीआईसी ग्राउंड में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म शताब्दी पर समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर वाइस प्रेजिडेंट जगदीप सिंह धनखड़ ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि हमें आज के दिन प्रेरणा लेनी पड़ेगी कि हम लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के आदर्शों पर चलेंगे। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ की पत्नी डॉ। सुदेश धनखड़ हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ आयोजक, केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी। सिंह बघेल समेत देश भर अलग अलग राज्य से धनगर समाज के लोग मौजूद रहे।
“UP CM Yogi Adityanath is following the footsteps of Lokmata Ahilyabai Holkar, he has transformed the state.”
– VP Jagdeep Dhankhar in Agra pic.twitter.com/xZaEa0roUg
— News Arena India (@NewsArenaIndia) June 1, 2025