Jagdeep Dhankhar Security Breach: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सुरक्षा में बड़ी चूक.. स्वागत करने वालों में घुसपैठिये भी हुए शामिल, जांच के निर्देश

दरअसल रविवार को जीआईसी ग्राउंड में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म शताब्दी पर समारोह का आयोजन किया गया था।

  •  
  • Publish Date - June 3, 2025 / 08:36 AM IST,
    Updated On - June 3, 2025 / 08:41 AM IST

Jagdeep Dhankhar Security Breach in Agra || Image- Sachin Gupta X

HIGHLIGHTS
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की आगरा यात्रा के दौरान सुरक्षा में गंभीर चूक सामने आई।
  • तीन अज्ञात युवक एयरफोर्स स्टेशन में घुसे, जांच के आदेश जारी किए गए।
  • राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति ने संबोधित किया।

Jagdeep Dhankhar Security Breach in Agra: आगरा: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। इसके बाद अफसरों ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। घटना इसी महीने के पहले तारीख की है जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सपत्नीक आगरा के दौरे पर पहुंचे थे।

Read More: Mohan Cabinet Meeting: पचमढ़ी में मोहन कैबिनेट की बैठक आज, राजा भभूत सिंह की स्मृति में लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले 

बताया गया कि, स्वागत/विदाई के लिए जो नाम पहले से फिक्स थे, उनके अलावा तीन युवक एयरफोर्स स्टेशन में घुस गए। उपराष्ट्रपति कार्यालय ने इस बारे में आगरा प्रशासन से जानकारी मांगी है। दूसरी तरफ डीएम ऑफिस ने एयरफोर्स स्टेशन के सिक्योरिटी अफसर से जांच करने को कहा है।

जन्म शताब्दी पर समारोह में हुए शामिल

Jagdeep Dhankhar Security Breach in Agra: दरअसल रविवार को जीआईसी ग्राउंड में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म शताब्दी पर समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर वाइस प्रेजिडेंट जगदीप सिंह धनखड़ ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि हमें आज के दिन प्रेरणा लेनी पड़ेगी कि हम लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के आदर्शों पर चलेंगे। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ की पत्नी डॉ। सुदेश धनखड़ हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ आयोजक, केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी। सिंह बघेल समेत देश भर अलग अलग राज्य से धनगर समाज के लोग मौजूद रहे।

1. आगरा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में सेंध कैसे लगी?

तीन युवक बिना पूर्व स्वीकृति या नाम सूची में शामिल हुए एयरफोर्स स्टेशन के अंदर घुस गए।

2. इस सुरक्षा चूक की जांच कौन कर रहा है?

उपराष्ट्रपति कार्यालय ने आगरा प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है और डीएम ऑफिस ने एयरफोर्स सिक्योरिटी से जांच के निर्देश दिए हैं।

3. यह घटना कब और किस कार्यक्रम के दौरान हुई?

यह घटना 1 जून 2025 को हुई, जब उपराष्ट्रपति राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए थे।