Gram Vikas Adhikari ki Pitai: आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ दबंग ग्राम विकास अधिकारी की पिटाई करते नजर आए। 8 सेकेंड के इस वीडियो में दबंगों ने ग्राम विकास अधिकारी को कई बार थप्पड़ जड़े।
इरादतनगर थाना क्षेत्र के गांव मुबारक का पूरा मामला बताया जा रहा है। दबंगों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दबंगों ने ग्राम विकास अधिकारी को कई बार थप्पड़ जड़े।
बताया जा रहा है कि, सड़क निर्माण रोकने के दौरान दबंगों ने ग्राम विकास अधिकारी पर हमला किया। वहीं, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा लोकसेवक पीटने की धाराओं में दबंगों पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। इधर हमले की घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।