Air Force Chief Engineer Murdered: एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, आधी रात को शूटर ने दिया वारदात को अंजाम

Air Force Chief Engineer Murdered: प्रयागराज में सेंट्रल एयर कमांड के कैम्पस में एयर फोर्स के इंजीनियर एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 12:44 PM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 12:44 PM IST

Air Force Chief Engineer Murdered| Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • प्रयागराज में सेंट्रल एयर कमांड के कैम्पस में एयर फोर्स के इंजीनियर एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
  • हमलावर उनके घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे और खिड़की से उनको गोली मार दी।
  • पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई और हमलवार की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

प्रयागराज: Air Force Chief Engineer Murdered: उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी प्रयागराज से एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सेंट्रल एयर कमांड के सुरक्षित कैम्पस में एयर फोर्स के इंजीनियर एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, हमलावर उनके घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे और खिड़की से उनको गोली मार दी। इस दौरान मौके पर ही एसएन मिश्रा की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार रात 3 बजे उन्हें गोली मारी गई. एसएन मिश्रा की हत्या के बाद उनकी पत्नी और बेटे ने पुलिस को घटना के बारे में बताकर शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: CG Naxal Encounter: सुकमा में बड़ा नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, शाह ने जवानों को दी बधाई, माओवादियों से की ये अपील 

अपराधी ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Air Force Chief Engineer Murdered: मिली जानकारी के अनुसार, एसएन मिश्रा अपने घर पर सो रहे थे। इस दौरान हमलावर उनके बंगले के लॉन में पहुंचे और मिश्रा को आवाज दी। हमलावर की आवाज सुनने के बाद एसएन मिश्रा ने जैसे ही खिड़की खोली हमलावर ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।आशंका जताई जा रही है कि, किसी निजी रंजिश में एनएन मिश्रा की हत्या हत्या की गई हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई और हमलवार की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।