School Closed Latest Update: 11 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं तक के सभी स्कूल, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, जानें किस वजह से लिया ये फैसला
School Closed Latest Update: 11 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं तक के सभी स्कूल, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, जानें किस वजह से लिया ये फैसला
School Closed Latest Update
- सहारनपुर में ठंड के कारण आठवीं तक के स्कूल बंद
- KVS ने 23 दिसंबर से 11 जनवरी तक विंटर वेकेशन घोषित किया
- बच्चों को 12 जनवरी से स्कूल जाना होगा
नई दिल्ली: School Closed Latest Update देश में इस समय शीतलहर का दौर चल रहा है। उत्तर भारत से लेकर मध्य और पूर्वी राज्यों तक कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। कई हिस्सों में तो तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है। जिसकी वजह से सुबह ठिठुरन बढ़ गई है। हालत ये हो गए हैं कि अब सुबह बच्चे स्कूल जानें से भी इंकार कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों को बंद किया जा रहा है।
School Closed Latest Update सहारनपुर जिले में स्कूल बंद
बढ़ती ठंड को देखते हुए एनसीआर के सहारनपुर जिले में स्कूलों को बंद करने का आदरेश जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा है कि कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को बंद किया जाए। साथ ही यूपी के सभी केंद्रीय विद्यालयों में भी शीतकालीन की छुट्टी घोषित कर दी गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने सर्दी और कोहरे को ध्यान में रखते हुए विंटर वेकेशन 2025-26 का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है।
19 दिनों तक बच्चों की मौज
आपको बता दें कि स्कूलों की छुट्टी का ऐलान क्षेत्रीय मौसम परिस्थितियों और क्षेत्रीय परिषद की सिफारिशों के आधार पर की गई है। KVS द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार शीतकालीन अवकाश की शुरुआत 23 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है और 11 जनवरी 2026 तक चलेगी। यानी कि अब केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को 12 जनवरी 2026 को स्कूल जाना होगा। यह कुल 19 दिन की छुट्टी है, भीषण ठंड में बच्चे और शिक्षक घर पर ही बिताने वाले हैं।

Facebook



