School Holidays list 2025 | Photo Credit: IBC24 Customized
नई दिल्ली: All schools will remain closed सावन का पावन महीना चल रहा है और भोलेनाथ की भक्ति में पूरा देश लीन है। वहीं, कांवड़ यात्रा ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया है। शहर से लेकर गांव तक सभी लोग शिव की भक्ति में लीन हो चुके हैं। वहीं कावड़ यात्रा के चलते कई स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
All schools will remain closed जानकारी के अनुसार, संभल और मुरादाबाद जिले के सभी स्कूलों को सोमवार 4 अगस्त के दिन अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि 2 अगस्त (शनिवार) और 4 अगस्त को इन दोनों जिलों के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है।
आपको बता दें कि दोनों जिलों में शनिवार 3 अगस्त को भी स्कूलों की छुट्टी दी गई थी। जिसके बाद अब 4 अगस्त सोमवार को भी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। प्रशासन के अनुसार, कांवड़ यात्रा के दौरान भारी संख्या में शिवभक्त सड़कों पर पैदल या वाहन से विभिन्न शिवालयों की ओर बढ़ते हैं। ऐसे में सड़कों पर भीड़ और यातायात दबाव के चलते जाम की स्थिति बन जाती है।
जारी आदेश के अनुसार, यह नियम जिले के सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा। इसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, निजी एवं मान्यता प्राप्त हिंदी और अंग्रेज़ी माध्यम के स्कूल शामिल हैं।