सोनभद्र में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत, 11 अन्य घायल

सोनभद्र में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत, 11 अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 07:41 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 07:41 PM IST

सोनभद्र (उप्र), नौ दिसंबर (भाषा) सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर मंगलवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रेलर (ट्रक) के बीच टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

राबर्ट्सगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) माधव सिंह ने बताया कि आज दोपहर मझिगांव निवासी एक व्यक्ति का शव लेकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर 20 लोग शवदाह के लिए हिंदुवारी (शवदाह स्थल) जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली जब चंडी होटल के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे एक ट्रेलर (बड़े आकार का ट्रक) से टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने खरपत्तू (65) को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है तथा यातायात बहाल कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं. संतोष

संतोष