Aparna Yadav Latest News: पत्नी अपर्णा यादव को तलाक नहीं देंगे प्रतीक यादव! अखिलेश के सौतेले भाई का यू-टर्न, सोशल मीडिया पर लिखा- जलनखोरों, भाड़ में जाओ
पत्नी अपर्णा यादव को तलाक नहीं देंगे प्रतीक यादव! अखिलेश के सौतेले भाई का यू-टर्न, Aparna Yadav Pratik Yadav Case Latest News
Aparna Yadav Latest News. Image Source- IBC24 Archive
लखनऊ: Aparna Yadav Latest News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ सभी विवाद हल कर लिए हैं। प्रतीक ने इससे पूर्व आरोप लगाया था कि अपर्णा ने उनका पारिवारिक संबंध बर्बाद कर दिया है और जितनी जल्द हो सके, वह उनसे तलाक लेंगे। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है, “19 जनवरी को मेरा, मेरी पत्नी साथ एक गंभीर विवाद हुआ जिसके बाद मैंने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट की थी। हालांकि, पारस्परिक बातचीत के बाद इस मामले को हल कर लिया गया है और हमारे बीच अब कोई विवाद नहीं है।” उन्होंने इस वीडियो में शीर्षक दिया है, “जलने वाले भाड़ में जाएं।” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने अपर्णा के साथ एक वीडियो साझा किया है।
View this post on Instagram
19 जनवरी को किया था तलाक एलान
Aparna Yadav Latest News: प्रतीक यादव ने 19 जनवरी को आठ घंटे में दो पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिसमें उन्होंने अपर्णा को ”स्वार्थी” और ”परिवार तोड़ने वाली” बताया था। साथ ही तलाक लेने की घोषणा की थी। इस पर कुछ दिनों तक अपर्णा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। हालाकि, एक निजी टीवी चैलन से बात करते हुए उन्होंने इसे साजिश का हिस्सा बताया था, और पर्दाफाश करने की बात कही थी। प्रतीक यादव ने बुधवार दोपहर दो एक पोस्ट साझा कर पति-पत्नी के बीच सब कुछ सही होने का दावा किया। इसके बाद उन्होंने हैं तीन बजे दो और पोस्ट साझा की। इसमें विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि जो लोग दोनों को साथ देखकर जलते हैं वे हमेशा जलते रहेंगे। वहीं, वीडियो में उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को अपर्णा और उनके बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने पोस्ट की थी। इस दौरान वह विरोधियों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए नजर आए।
नहीं हटाई पुरानी पोस्ट
प्रतीक ने सोशल मीडिया पर दोनों के बीच सब कुछ सही होने की बात की है, लेकिन अभी तक 19 जनवरी को अपर्णा के खिलाफ किए गए पोस्ट को हटाया नहीं है। दोनों पोस्ट उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि अपर्णा ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ की कैंट सीट से 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह तब कांग्रेस की उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं। मार्च, 2022 में वह भाजपा में शामिल हो गईं और उन्हें सितंबर, 2024 में प्रदेश की महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ेंः-
- CG Coal Scam News: कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सौम्या चौरसिया-रानू साहू समेत सभी आरोपियों को मिली रेगुलर जमानत, लेकिन इन शर्तों के साथ…
- Ajit Pawar Plane Crash Possible Reasons: क्या ये है बारामती विमान हादसे की असल वजह?.. शुरुआती जाँच में हो रहे कई चौंकाने वाले खुलासे, जानें कौन थे दो पायलट.
- Healthy Vegetable Recipes: मूड अच्छा करना है या वजन कंट्रोल? जानिए 15 मिनट में बनने वाली हेल्दी वेज रेसिपीज
- President Draupadi Murmu Speech: ‘मोदी सरकार बदल रही बस्तर की तस्वीर…’, संसद में राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण, कहा- 2000 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जल्द होगा आतंकवाद का अंत
- ISRO SAC Recruitment 2026: ISRO में बंपर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, हर महीने 2 लाख से ज्यादा की मिलेगी सैलरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?
- Indian Politicians Air Accident: अजित पवार से पहले इन नेताओं की भी हो चुकी है हवाई हादसों में मौत.. लम्बी है फेहरिस्त


Facebook


