Lucknow Crime News: CBI दफ्तर में तैनात ASI पर धनुष-बाण से हमला, CCTV में कैद हुई पूरी घटना, वायरल हुआ वीडियो

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में CBI दफ्तर की सुरक्षा में तैनात ASI वीरेंद्र सिंह पर एक बुजुर्ग ने तीर से हमला कर दिया।

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 09:22 AM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 09:22 AM IST

Lucknow Crime News/ Image Credit: Priya Singh X Handle

HIGHLIGHTS
  • लखनऊ में CBI दफ्तर की सुरक्षा में तैनात ASI वीरेंद्र सिंह पर एक बुजुर्ग ने तीर से हमला कर दिया।
  • बिहार के 50 वर्षीय दिनेश मुर्मू नामक व्यक्ति ने ASI वीरेंद्र सिंह पर तीर से हमला किया है।
  • हमले में ASI सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

लखनऊ: Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां CBI दफ्तर की सुरक्षा में तैनात ASI वीरेंद्र सिंह पर एक बुजुर्ग ने तीर से हमला कर दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि, बिहार के 50 वर्षीय दिनेश मुर्मू नामक व्यक्ति ने ASI वीरेंद्र सिंह पर तीर से हमला किया है। इस हमले में ASI सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी दिनेश मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Corona News Today: छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभी अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ये है हमले की वजह

Lucknow Crime News: बताया जा रहा है कि, दिनेश मुर्मू CBI ऑफिस के गेट पर खड़ा था। इस दौरान ASI वीरेंद्र सिंह ने उससे गेट पर खड़े होने का कारण पूछा और सटीक कारण ना होने पर उसे वहां से भगा दिया। कुछ दूर जानें के बाद दिनेश ने झोले से धनुष-बाण निकालकर वीरेंद्र सिंह को मार दिया। जिससे ASI वीरेंद्र सिंह घायल हो गए और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल 82 रुपए लीटर, डीजल भी आया 80 रुपए नीचे, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

रेलवे में नौकरी करता था दिनेश

Lucknow Crime News: पुलिस पूछताछ में पता चला है कि, दिनेश मुर्मू बिहार में रेलवे में नौकरी करता था और साल 2000 में आक्रामक रवैया और गुस्से की वजह से रेलवे से बर्खास्त कर दिया गया था। इतना ही नहीं साल 2005 में दिल्ली पुलिस के सिपाही से मारपीट के मामले में वह जेल भी जा चुका है। रेलवे में नौकरी के दौरान मुर्मू ने रेलवे के ट्रैक इंस्पेक्टर की सीबीआई से 200 रुपये घूस मांगने की शिकायत की थी। जिसके बाद सीबीआई की टीम ने ट्रैक इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था।