Atiq ahmed murder: ओवैसी का बयान, कहा “एनकाउंटर राज में हत्या का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के जिम्मेदार”
Atiq ahmed murder
Atiq ahmed murder: अतीक और अशरफ अहमद के मर्डर पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन आवैसी का बयान सामें आया हैं. उन्होंने कहा हैं की ‘अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं। जेएसआर के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं।” Atiq ahmed murder
अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 15, 2023

Facebook



