पुलिस चौकी प्रभारी को ट्रक से कुचलकर मारने की कोशिश, मामला दर्ज

पुलिस चौकी प्रभारी को ट्रक से कुचलकर मारने की कोशिश, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 09:36 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 09:36 PM IST

बलिया (उप्र), 11 नवंबर (भाषा) बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में गौ तस्करों ने सोमवार रात एक पुलिस चौकी प्रभारी को जांच के दौरान कथित तौर पर ट्रक से कुचलकर जान से मारने का प्रयास किया। इस मामले में वाहन चालक सहित दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर पुलिस चौकी के प्रभारी श्याम प्रकाश मिश्र की तहरीर पर मंगलवार को अज्ञात ट्रक चालक समेत दो लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और गोवंश निवारण अधिनियम और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एक मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी श्याम प्रकाश मिश्र ने तहरीर में उल्लेख किया है कि मांझी पिकेट पर सोमवार की रात जांच के दौरान एक ट्रक बहुत तेजी से आ रहा था। उन्होंने बताया कि हाथ देकर रोकने का प्रयास करने पर पिकअप वाहन के चालक ने वाहन की गति और बढ़ाते हुए पुलिस चौकी प्रभारी श्याम प्रकाश मिश्र को कुचलने की कोशिश की। उन्होंने किसी तरह से सड़क के दूसरी तरफ कूदकर अपनी जान बचाई।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी ने इसकी सूचना बैरिया पुलिस को दी। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को रोकने के लिए घेराबंदी की तो ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने पिकअप वाहन से सात गाय बरामद की हैं।

बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने मंगलवार शाम बताया कि पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

भाषा सं. सलीम अमित

अमित