बस से टक्कर के बाद ऑटो के उड़े परखच्चे, तीन लोगों की मौके पर मौत
बस से टक्कर के बाद ऑटो के उड़े परखच्चे, तीन लोगों की मौके पर मौत : Auto blew up after collision with bus, three people died on the spot
3 people died in accident
आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सरकारी बस और ऑटो की टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रेलवे कॉलोनी ईदगाह के रहने वाले बृजपाल सिंह रविवार की सुबह अपनी पत्नी शीला देवी (35) और बेटी विजय लक्ष्मी (13) और बेटे जयदीप(11) के साथ ऑटो में सवार होकर अपने गांव भोगांव के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान जीवनी मंडी-वाटर वक्र्स मार्ग पर सामने की तरफ से आती एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो को बुरी तरह रौंद दिया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में ऑटो सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान शीला देवी और विजय लक्ष्मी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के शंभू नगर इलाके में चार साल के बच्चे गोल्डी की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है । पुलिस मामलों की जांच कर रही है ।
Read More : Happy Diwali 2022: दिवाली की पूर्व संध्या पर नगर भ्रमण पर निकले अरुण साव, लोगों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

Facebook



