Iqbal Ansari on Pahalgam Terror Attack: नाम और धर्म पूछकर की गई हत्या… आतंकवादियों पर भड़के बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी, बोले-सजा ऐसी हो कि नस्ले भी याद करें
नाम और धर्म पूछकर की गई हत्या...Iqbal Ansari on Pahalgam Terror Attack: Murder was done after asking the name and religion... Former Babri
- आतंकवादियों पर भड़के बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी,
- धर्म पूछकर की गई हत्या मानवता के नाम पर कलंक- इकबाल अंसारी
- बोले-सजा ऐसी हो कि नस्ले भी याद करें,
अयोध्या: Iqbal Ansari on Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। आतंकियों द्वारा पर्यटकों की पहचान पूछकर विशेष रूप से हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर की गई हत्या की पूरे देश में तीव्र निंदा हो रही है। इस हमले में करीब 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस जघन्य हमले को लेकर अब बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी अपनी नाराजगी और दुख प्रकट किया है। उन्होंने इसे मानवता के खिलाफ सबसे घिनौना कार्य” करार देते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मांग की है कि इस अपराध में शामिल आतंकियों को जल्द पकड़ कर ऐसी सज़ा दी जाए जो आने वाली नस्लों के लिए सबक बने।
धर्म पूछकर की गई हत्या मानवता के नाम पर कलंक- इकबाल अंसारी
Iqbal Ansari on Pahalgam Terror Attack: इकबाल अंसारी ने कहा की आतंकियों ने पहले पर्यटकों से नाम और मजहब पूछा और फिर गोलियों की बौछार कर दी। इससे बड़ा घिनौना काम कुछ हो ही नहीं सकता। हमारा देश भाईचारे और इंसानियत के लिए जाना जाता है। हिंदू-मुसलमान की तहज़ीब दुनिया में एक मिसाल है और जो कुछ पहलगाम में हुआ, वह इस देश की रूह को झकझोर देने वाला है। उन्होंने आगे कहा की हम जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मांग करते हैं कि ऐसे दरिंदों को जल्द पकड़ कर उन्हें ऐसी सज़ा दी जाए कि आने वाली पीढ़ियां भी उसे याद रखें। ऐसे लोगों को इंसान कहना भी इंसानियत का अपमान है।
शोक और प्रार्थना का संदेश
Iqbal Ansari on Pahalgam Terror Attack: इकबाल अंसारी ने इस आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए अल्लाह से दुआ भी मांगी और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। पहलगाम में जिस तरह आतंकियों ने धर्म के आधार पर हत्या की वह पूरे देश के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है। राजनीतिक दलों से लेकर सामाजिक संगठनों तक ने इस हमले की एक सुर में निंदा की है और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी व्यापक गुस्सा देखा जा रहा है।

Facebook



