Ayodhya Ram Mandir: विशाल नगाड़े से गूंजेगी राम नगरी, दूर-दूर तक सुनाई देगी धुन, जानें क्या है इस नगाड़े की खासियत

Ayodhya Ram Mandir: विशाल नगाड़े से गूंजेगी राम नगरी, दूर-दूर तक सुनाई देगी धुन, जानें क्या है इस नगाड़े की खासियत

Ayodhya Ram Mandir: विशाल नगाड़े से गूंजेगी राम नगरी, दूर-दूर तक सुनाई देगी धुन, जानें क्या है इस नगाड़े की खासियत

Ayodhya Ram Mandir


Reported By: Apurva Pathak,
Modified Date: January 11, 2024 / 10:58 am IST
Published Date: January 11, 2024 10:44 am IST

अयोध्या। Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या मे भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भव्य मंदिर में अब नगाड़ा भी बजेगा। अहमदाबाद से चल कर विशेष रथ पर 500 किलो का नगाड़ा आज अयोध्या पहुंचा। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आते ही देश भर से भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उपहार लाए जा रहे हैं। ऐसे में इन उपहारों को मंदिर परिसर में कहाँ लगाना है उसके लिए स्थान चयन करना भी एक चुनौती है। दरअसल, भव्य मंदिर के वृहद प्रांगण में यह सभी उपहार लगाए जाएंगे। अहमदाबाद से 9 दिन की यात्रा तय करके अयोध्या लेकर आए चिराग पटेल ने बताया कि नगाड़ा लेकर आज आए हैं। यह नगाड़ा 500 किलो औऱ नीचे की लारी 800 किलो की है। जिसकी लंबाई 56 इंच की। इस नगाड़े पर सोने और चांदी कि परत चढ़ाई गई है।

Read More: Ram Mandir ka Bhandara: रामलला के भंडारा में शामिल होगा 7 हजार किलो का ‘राम हलवा’, कढ़ाई को उठाने के लिए बुलानी पड़ेगी क्रेन 

Ayodhya Ram Mandir: बता दें कि 500 किलो के इस भव्य नगाड़े में लोहे और तांबे की प्लेट का इस्तेमाल हुआ है। इस नगाड़ा को 10 लोग यहां पर लेकर आए है। जिससे नगाड़े को हजारों वर्षों की आयु दी जा सके। बता दें कि अखिल भारतीय डगबर समाज द्वारा श्री राम मंदिर के लिए 500 किलोग्राम का विशेष नगाड़ा बनाया गया है। इस नगाड़े को बनाने वाले डगबर समाज के 4 लोग श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन इसे मंदिर में बजायेंगे। इस नगाड़े पर सोने और चांदी कि परत चढ़ाई गई है। यह नगाड़ा गुजरात से एमपी होते हुए अयोध्या पहुंचा है। 22 जनवरी को और उसके बाद इसकी गूंज श्री राम मंदिर में सुनी जा सकेगी।

 ⁠

 

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में