Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। एक तालाब में मिला मां और दो बेटियों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया है।( Mother and daughters died bodies) यहां एक तालाब में महिला और उसकी दो मासूम बेटियों के शव उतरते मिले, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना में मृतकों की पहचान 35 वर्षीय आशा, उसकी 7 वर्षीय बेटी मिष्ठी और 2 वर्षीय बेटी नंदनी के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। (Mother and Daughters died bodies) पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस मामले में मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आशा के पति विष्णु, सास और ससुर ने बेरहमी से उसकी पिटाई की और हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया। (Mother and Daughters died bodies) बताया जा रहा है कि विष्णु लगातार बेटियां पैदा होने से नाराज़ था और पत्नी को यातनाएं देता था।
मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार आशा की शादी विष्णु से करीब 12 साल पहले हुई थी। (Mother and Daughters died bodies) शादी के बाद से ही उसे ससुराल में प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। लगातार तीन बेटियां पैदा होने के कारण पति और ससुराल पक्ष नाराज़ रहते थे। जिसके कारण यह घटना होना बताया जा रहा है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। (Mother and Daughters died bodies) जाहिर है कि यह घटना समाज में बेटियों को लेकर अब भी मौजूद भेदभाव और घरेलू हिंसा की भयावह तस्वीर पेश करती है।