बलिया जेल में पानी भरा, आजमगढ़ और अंबेडकर नगर भेजे गए सभी कैदी

बलिया जेल में पानी भरा, आजमगढ़ और अंबेडकर नगर भेजे गए सभी कैदी

  •  
  • Publish Date - October 3, 2021 / 03:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

बलिया (उप्र), तीन अक्टूबर (भाषा) भारी बारिश के कारण बलिया जिला जेल में पानी भर जाने की वजह से सभी कैदियों को अंबेडकर नगर तथा आजमगढ़ स्थित कारागारों में भेज दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने रविवार को बताया कि पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के कारण जिला कारागार की तमाम बैरकों में पानी भर जाने से उत्पन्न स्थिति के चलते यहां बंद सभी कैदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच अस्थायी तौर पर अंबेडकर नगर और आजमगढ़ स्थित जेलों में भेजा गया है।

यादव ने बताया कि कैदियों को स्थानांतरित करने की कार्रवाई शनिवार से रविवार दोपहर तक चली। उन्होंने कहा कि व्यापक सुरक्षा प्रबंध के बीच 600 कैदियों को आजमगढ़ जिला कारागार तथा 369 बंदियों को अंबेडकर नगर जेल भेजा गया है जिनमें 62 महिला कैदी भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि दो साल पहले वर्ष 2019 में भी बारिश का पानी भर जाने के कारण जिला जेल के सभी कैदियों को आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर जिला जेल भेजा गया था।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल