लखनऊ, 23 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने बलिया जिले के दलजीत टोला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नाम लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पत्नी प्रभावती के नाम पर करने का निर्णय लिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। योगी ने ट्वीट किया, ”महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण जी की जन्मभूमि जनपद बलिया के दलजीत टोला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जयप्रकाश नगर का नामकरण लोकनायक जेपी जी की पत्नी स्व. प्रभावती जी के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है।’’
इसी ट्वीट में योगी ने कहा, ‘‘इस स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत करते हुए अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित भी किया जाएगा।’’
उल्लेखनीय है कि जेपी की पत्नी प्रभावती ने भी आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और महात्मा गांधी की अनुयायी थीं। सविनय अवज्ञा आंदोलन में भाग लेने के कारण प्रभावती को 1932 में गिरफ्तार किया गया था। अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन और नमक कानून तोड़ने में भी वह अग्रणी रहीं। प्रभावती देवी का 15 अप्रैल, 1973 को पटना में निधन हो गया था।
भाषा आनन्द अमित
अमित