UP News | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: UP News जुलाई से शिव भक्तों का सबसे प्रिय महीना – सावन का पावन पर्व शुरू हो रहा है। इस साल सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ेगा और पूरे महीने शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगेगी। इस बार सावन में कावड़ यात्रा, मोहर्रम और रथयात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार ने आला अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम योगी ने निर्देश दिए कि सभी आयोजन श्रद्धा, सुरक्षा और समरसता के साथ सम्पन्न हों। साथ ही यह भी कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। हर दुकान पर दुकानदार का नाम स्पष्ट रूप से लिखा जाना अनिवार्य होगा।
UP News सीएम योगी ने कहा कि कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। यात्रा मार्ग पर डीजे, ढोल-ताशा और संगीत की ध्वनि निर्धारित मानकों के अनुरूप ही होनी चाहिए। कानफोड़ू आवाज, भड़काऊ नारे, और परंपरा से इतर रूट परिवर्तन किसी दशा में स्वीकार्य नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्षों की तरह इस साल भी दुकान पर संचालक का नाम स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और अफवाहों से बचाव हो सके।
सीएम योगी ने अपने निर्देश में यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देना हमारा अधिकार है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की बिक्री न हो। यात्रा मार्गों की स्वच्छता, रोशनी, पेयजल, शौचालय एवं प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जर्जर बिजली के खंभे और लटकते तारों की मरम्मत तत्काल पूर्ण हो।