उत्तर प्रदेश: गौतम बुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा की एक आवासीय सोसायटी ने ऐसा फरमान जारी किया है, जिसे लेकर जमकर चर्चा हो रही है। सोसायटी प्रबंधन का कहना है कि लड़कियां और महिलाएं सोसायटी के अंदर नाइटी पहनकर नहीं घूम सकते। वहीं, ऐसा ही प्रतिबंध पुरुषों के लिए भी ऐसा ही प्रतिबंध लगाया गया है। प्रबंधन का कहना है कि पुरुष भी लुंगी पहनकर नहीं घूम सकेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि प्रबंधन ने ऐसा फैसला क्यों लिया है? तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा?
दरअसल ग्रेटर नोएडा की इस रेसिडेंशियल सोसायटी के अध्यक्ष ने इसे अच्छा निर्णय बताते हुए कहा, अगर महिलाएं नाइटी पहनती हैं और घूमती हैं, तो यह पुरुषों के लिए असहज होगा और अगर पुरुष लुंगी पहनेंगे तो महिलाओं के लिए भी असहज होगा।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सीके कालरा ने कहा, यह समाज द्वारा लिया गया एक अच्छा निर्णय है और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए, विरोध करने की कोई बात नहीं है। अगर महिलाएं नाइटी पहनती हैं और घूमती हैं, तो यह पुरुषों के लिए असहज होगा और अगर पुरुष लुंगी पहनेंगे तो महिलाओं के लिए भी असहज होगा, इसलिए हमें एक-दूसरे का सम्मान करने की जरूरत है।
Read More: पेट्रोल पंप पर असामाजिक तत्वों ने की तोड़ फोड़, CCTV में कैद हुई वारदात
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी ने ड्रेस कोड लागू करते हुए लुंगी और नाइट सूट पर प्रतिबंध लगाया।
सोसाइटी निवासी अभिषेक ने बताया, "मुझे लगता है कि सोसाइटी की तरफ से ये एक अच्छा निर्णय लिया गया है। अगर महिलाएं नाइटी पहनकर घूमती हैं तो ये पुरुषों के लिए असहज होगा और अगर… pic.twitter.com/HRDfjSMiBV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2023