बरेली पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के छह घंटे के भीतर तीन नाबालिग लड़कियों को बरामद किया

बरेली पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के छह घंटे के भीतर तीन नाबालिग लड़कियों को बरामद किया

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 06:56 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 06:56 PM IST

बरेली (उप्र), 15 अगस्त (भाषा) बरेली पुलिस ने घर से भागी तीन नाबालिग लड़कियों को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज किए जाने के छह घंटे बाद ही मुरादाबाद में ढूंढ निकाला। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस का कहना है कि 15-16 साल की ये तीनों चचेरी बहनें बृहस्पतिवार शाम बरेली के बारादरी थानाक्षेत्र में अपने घरों से निकली थीं। परिवार के सदस्य बारादरी थाना पहुंचे और रात साढ़े 10 बजे मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने स्थानीय पुलिस और एक निगरानी प्रकोष्ठ की एक साझा टीम गठित की। मोबाइल फोन डेटा और सीसीटीवी फुटेज की मदद से टीम को पता चला कि ये लड़कियां लगभग 90 किलोमीटर दूर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास हैं, जहां से उन्हें बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक लड़कियों ने बाद में उसे बताया कि वे स्वतंत्र रूप से रहने और अपना पैसा कमाने के लिए ट्रेन से दिल्ली जाने की योजना बना रही थीं, लेकिन मुरादाबाद पहुंचने पर वे डर गईं और उनके फोन की बैटरी खत्म हो गई। लड़कियां मुरादाबाद में ट्रेन से उतर गईं और उन्हें बरामद कर लिया गया।

बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि बरामद तीनों बच्चियों से बिना बताये घर से चले जाने के सम्बन्ध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता छोटी-छोटी बातों पर टोका-टाकी करते थे, बाजार में घूमने नहीं जाने देते थे। इसी कारण उन्होंने निर्णय लिया कि घर वालों को बताये बगैर वे दिल्ली जायेंगी और वहां पर खुद कमाकर अपनी मर्जी से जीवन यापन करेंगी।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार