बरेली में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

बरेली में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 03:31 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 03:31 PM IST

बरेली (उप्र) 24 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट डालने के आरोप में शनिवार को दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बिथरी चैनपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अभिषेक कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘इंस्टाग्राम’ पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखने और जीभ काटने की धमकी देने के आरोप में इरफान शाह और वाजिद शाह नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

एसएचओ ने बताया कि पोस्ट सामने आने के बाद लोगों में रोष व्याप्त हो गया।

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपियों ने जानबूझकर पोस्ट डाली थी, जिसके बाद बिथरी चैनपुर थाने में शनिवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353(2) (सार्वजनिक शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अफवाह फैलाना) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद सैदपुर लश्करीगंज गांव के निवासियों वाजिद शाह और इरफान उर्फ अतराज शाह को गिरफ्तार किया गया।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल जोहेब

जोहेब