Sex Racket in Spa Center in Bareilly || बरेली में सेक्स रैकेट का खुलासा

Sex Racket in Spa Center: स्पा के अंदर मालिश के नाम पर चल रहा था ‘देह का धंधा’.. 6 कॉल गर्ल पुलिस की हिरासत में

पुलिस ने दबिश देकर वहां मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान भोजीपुरा निवासी सचिन कुमार और नवदिया सिंघाई निवासी किशन कुमार के रूप में हुई।

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 08:02 AM IST
,
Published Date: May 19, 2025 7:55 am IST
HIGHLIGHTS
  • इज्जतनगर के गैलेक्सी स्पा पर छापा, देह‑व्यापार रैकेट का भंडाफोड़; पुलिस ने आठ लोग पकड़े।
  • दो ग्राहक‑सचिन, किशन कुमार गिरफ्तार; छह कॉलगर्ल झारखंड, दिल्ली‑सहारनपुर‑मुरादाबाद इलाकों से बरामद।
  • सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी, बरेली पुलिस ने रैकेट नेटवर्क व संचालकों की तलाश तेज की।

Sex Racket in Spa Center in Bareilly: बरेली: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में देह व्यापार जैसे आपराधिक गतिविधियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बरेली जिले के इज्जत नगर का है जहां पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी में पुलिस ने दो ग्राहक और 6 कॉलगर्ल को हिरासत में लिया है। सभी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

Read More: Who is Priyanka Senapati: जासूस ज्योति मल्होत्रा के बाद अब एक और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच के घेरे में!.. जा चुकी है पाकिस्तान, जानें इसके बारें में

Sex Racket in Spa Center in Bareilly: जानकारी के अनुसार इज्जत नगर के कर्मचारीनगर में मौजूद गैलेक्सी स्पा में सेक्स रैकेट चलने की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस ने दबिश देकर वहां मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान भोजीपुरा निवासी सचिन कुमार और नवदिया सिंघाई निवासी किशन कुमार के रूप में हुई। कॉलगर्ल झारखंड, सहारनपुर के नदीमपुरा, संजयनगर, नई दिल्ली शास्त्री पार्क, मुरादाबाद में करूला और थाना ठाकुरद्वारा वार्ड दस की रहने वाली बताई जा रही है।