‘लिव-इन रिलेशनशिप’ से सावधान रहें लड़कियां: आनंदीबेन पटेल

‘लिव-इन रिलेशनशिप’ से सावधान रहें लड़कियां: आनंदीबेन पटेल

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 09:07 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 09:07 PM IST

लखनऊ, आठ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को युवतियों को लिव-इन रिलेशनशिप से दूर रहने और उन लोगों से सावधान रहने की सलाह दी जो उनका शोषण कर सकते हैं।

उन्होंने वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 47वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह अपील की।

राज्य के विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति राज्यपाल ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और छात्राओं से अपने निजी जीवन में समझदारी से निर्णय लेने का आग्रह किया।

राजभवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, “बेटियों को अपने निर्णय सोच-समझकर लेने चाहिए। वे लिव-इन-रिलेशनशिप जैसी परिस्थितियों से दूर रहें। समाज में ऐसे तत्वों से सतर्क रहें जो उनका शोषण कर सकते हैं।”

राज्यपाल ने प्राकृतिक आपदाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इनसे बचाव और जनहानि को कम करने के लिए अनुसंधान व शोध कार्य करना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने पर्यावरण की रक्षा और प्राकृतिक संसाधनों का संतुलन बनाए रखने के लिए जैविक कृषि अपनाने पर जोर दिया।

पटेल ने 34,252 छात्राओं और 21,387 छात्रों समेत 55,642 विद्यार्थियों को स्नातक की उपाधियां प्रदान कीं। इसके अलावा उन्होंने 11,484 छात्राओं और 11,484 छात्रों समेत 15,321 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर की उपाधियां दीं।

दीक्षांत समारोह में 178 शोधार्थियों को पी.एच.डी. की उपाधियां और 101 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।

भाषा जफर राजकुमार जोहेब

जोहेब