आगरा में टैम्पों से भिड़ंत में बाइक सवार की मौत

आगरा में टैम्पों से भिड़ंत में बाइक सवार की मौत

  •  
  • Publish Date - April 17, 2022 / 11:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

आगरा, 17 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगनेर थाने के उदैना मोड़ पर रविवार को बाइक और टैम्पों में भिडंत हो गयी जिसमें बाइक सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान प्रीतम के रूप में की गयी है ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में आगरा की थाना न्यू आगरा पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले सट्टेबाज सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक लाख रुपये नकद, चार मोबाइल और एक गाड़ी सहित कई अन्य सामान बरामद किए हैं।

भाषा सं रंजन

रंजन