सहारनपुर: BJP leader dies in road accident जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में रविवार को एक कार और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की मौत हो गई और दोनों वाहनों में सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि आज राज्य राजमार्ग पर साईधाम मंदिर के निकट सहारनपुर से मुजफ्फरनगर जा रही एक पिकअप गाड़ी और सामने से तेज गति से आ रही मेरठ निवासी भाजपा नेता की कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
BJP leader dies in road accident राय ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही थाना देवबंद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने भाजपा के मेरठ जिला कार्यकारिणी सदस्य गौरव चौहान को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि घायलों में शामिल यश चौहान निवासी पल्लवपुरम व पिकअप सवार सतीश और उसकी पत्नी लखमीरी व चालक नयूम निवासी जिला बारांबकी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।