भाजपा सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट का प्रयास कर रही: ओवैसी

भाजपा सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट का प्रयास कर रही: ओवैसी

  •  
  • Publish Date - January 5, 2022 / 12:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

मुरादाबाद (उप्र), चार जनवरी (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा के नेता भारतीय संविधान की गरिमा और सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं।

जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर ऐसे लोगों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जोकि धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं।

वह हाल में हरिद्वार में हुई धर्म संसद का हवाला दे रहे थे, जहां कथित तौर पर संतों और अन्य लोगों द्वारा मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा का आह्वान किया गया।

ओवैसी ने विवादास्पद ‘बुली बाई’ ऐप की भी आलोचना की, जिसमें ”नीलामी” के लिए कई मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें साझा की गईं।

भाषा

शफीक वैभव

वैभव