आगरा में सामूहिक बलात्कार के आरोप में प्रखंड प्रमुख गिरफ्तार

आगरा में सामूहिक बलात्कार के आरोप में प्रखंड प्रमुख गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 10, 2022 / 11:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

आगरा, 10 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में प्रखंड प्रमुख को गिरफ्तार किया गया है । प्रखंड प्रमुख ने युवती को फोन करके आगरा बुलाया था और होटल में ले जाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया ।

पुलिस ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर प्रखंड प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया है ।

उन्होंने बताया कि पीडित युवती ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी लाल सिंह व उसके साथी यतेंद्र के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया था।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रखंड प्रमुख लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

भाषा सं रंजन

रंजन