Action On Viral Reel : ‘खून भी बेहिसाब बरसेगा’, युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर की भड़काऊ रील, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
Action On Viral Reel : युवक ने बकरीद से ठीक पहले माहौल खराब करने की कोशिश करते हुए सोशल मीडिया पर भड़काऊ रील शेयर को थी
Action On Viral Reel
मुजफ्फरनगर : Action On Viral Reel : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक युवक गिरफ्तार किया है। युवक ने बकरीद से ठीक पहले माहौल खराब करने की कोशिश करते हुए सोशल मीडिया पर भड़काऊ रील शेयर को थी। इस रील में युवक खून-खराबे की बात कर रहा है। युवक के रील शेयर करने के 6 घंटों के भीतर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक को जब पुलिस ने लॉकअप में बंद किया तो उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने लॉकअप के अंदर से पुलिस से माफी मांगी।
युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर की भड़काऊ रील
Action On Viral Reel : मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले हारान नाम के युवक ने दो रील्स बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। इन वीडियोज में युवक को कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘खून भी बेहिसाब बरसेगा।’ शख्स इस वीडियो में धर्म विशेष की बात करते हुए दूसरे लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने इस वीडियो के सामने आने के बाद एक्शन लिया है।
देखें वायरल रील :-
जब हारान नाम के इस युवक ने भड़काऊ वीडियो शेयर की तो इस पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। लोगों ने इस वीडियो को पुलिस के पास भेजा। लोगों की आपत्ति देखते हुए पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया और युवक की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी। टीम ने युवक शिनाख्त की और उसने बुढ़ाना क्षेत्र से पकड़ लिया। शख्स को पुलिस अपने साथ लेकर आई और उसे लॉकअप में बंद कर दिया।
▶️मुजफ्फरनगर : शख्स को भड़काऊ रील बनाना पड़ा भारी
▶️वायरल रील में ईद पर खून खराबा की बात की
▶️रील वायरल होने पर आरोपी को 1 घण्टे में दबोचा
▶️मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र का मामला#Muzaffarnagar | #LatestNews | #BreakingNews | @MuzaffarnagarPol | #ViralVideo | #ViralReels… pic.twitter.com/UEPIHEAfW8— IBC24 News (@IBC24News) June 16, 2024
युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में FIR दर्ज
Action On Viral Reel : पुलिस ने युवक को थाने में लाकर संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। भड़काऊ भाषा का प्रयोग करने और माहौल खराब करने की कोशिश जैसे मामले में पुलिस फिलहाल युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लॉकअप में बंद युवक की अक्ल ठिकाने पर आ गई है। वह लॉकअप के अंदर खड़े होकर पुलिस से अपनी गलती पर माफी मांग रहा है। पुलिस ने दोनों ही वीडियो शेयर करते हुए आम लोगों को मैसेज दिया है कि कोई भी इस तरह के भड़काऊ कंटेट शेयर न करें नहीं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Facebook



