Mathura News | Photo Credit: IBC24
मथुरा: Mathura News मथुरा में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां दो मंजिला मकान गिर गया। इस हादसे में 7 लोग मलबे में दब गए। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। लोग मदद के लिए भागकर आए। पुलिस को सूचना दी गई।
Mathura News मिली जानकारी के अनुसार, मामला कोसीकलां क्षेत्र के मुहल्ला निकासा चौराहे के पास हुआ। जहां दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और नगर पालिका, दमकल टीम ने तुरंत मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- इमारत में नीचे के हिस्से में शहजाद, उनकी पत्नी तेजीवारा, बेटा आहिल (12) और बेटी माहिरा (6) रहते थे। जबकि ऊपरी मंजिल पर साबिर उर्फ पव्वा, उनकी पत्नी गुड्डी और भाई इमरान का परिवार रहता था। अचानक मकान गिरने से सभी लोग मलबे में दब गए।