प्यार का दुश्मन बना भाई… बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, पहले पिलाई शराब और घोट दिया गला

प्यार का दुश्मन बना भाई... बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट.. Brother became the enemy of love ... killed sister's lover

  •  
  • Publish Date - January 17, 2023 / 05:44 PM IST,
    Updated On - January 17, 2023 / 07:38 PM IST

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र में कथित तौर पर बहन से प्रेम प्रसंग के चलते उसके दो भाइयों ने एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Read More : ‘मुस्लिम समाज के खिलाफ गलत बयानबाजी ना करें’.. PM मोदी ने दी BJP नेताओं को नसीहत.. बताया क्यों हारे छग और राजस्थान के चुनाव.

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस. आनंद ने मंगलवार को ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि कलान थाना क्षेत्र के रुकनपुर गांव के बाहर 14 जनवरी को झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी पहचान बदायूं जिले के उसहैत कस्बा निवासी मुकीम (35) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक लकड़ी का ठेकेदार था। आनंद ने बताया कि शव बरामद होने के बाद मुकीम के परिजनों की ओर से संजीव उर्फ संजू तथा उसके भाई पवन के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। संजीव और पवन भी बदायूं के उसहैत कस्बे के ही निवासी हैं।

Read More : Business Idea : इस फसल के बंपर उत्पादन से किसानों को हो रहा मोटा मुनाफा, इसकी खेती कर आप भी बन सकते हैं लखपति, जानिए कैसे 

एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पवन तथा संजीव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से की गई पूछताछ के हवाले से उन्होंने बताया कि संजीव और पवन ने अपनी बहन की शादी कलान में की थी तथा मुकीम का उनकी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी के बाद भी वह उनकी बहन से मिलने कलान आता था इसलिए योजना बनाकर उन्होंने मुकीम को बुलाकर पहले शराब पिलाई और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। आनंद ने बताया कि उसहैत कस्बे के रहने वाले दोनों आरोपियों ने योजना के तहत कलान कस्बे में एक कमरा किराए पर लिया और वहीं उन्होंने घटना को अंजाम दिया और शव को गांव के बाहर झाड़ियों में फेंक दिया।