बसपा ने उप्र की दो और सीटों पर घोषित किये प्रत्याशी

बसपा ने उप्र की दो और सीटों पर घोषित किये प्रत्याशी

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 11:22 AM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 11:22 AM IST

लखनऊ, नौ मई (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की दो और सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया।

पार्टी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, शुभ नारायण चौहान को कुशीनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने संदेश यादव को देवरिया सीट से टिकट दिया है।

बसपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की यह 14वीं सूची है।

कुशीनगर और देवरिया संसदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आगामी एक जून को मतदान होगा।

भाषा सलीम मनीषा

मनीषा