उप्र: बुलंदशहर में छात्राओं से आपत्तिजनक हरकत करने के आरोप में प्रधानाचार्य गिरफ्तार

उप्र: बुलंदशहर में छात्राओं से आपत्तिजनक हरकत करने के आरोप में प्रधानाचार्य गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 26, 2024 / 08:43 PM IST,
    Updated On - March 26, 2024 / 08:43 PM IST

बुलंदशहर (उप्र) 26 मार्च (भाषा) बुलंदशहर जिले के एक प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य को छात्राओं के साथ ‘‘आपत्तिजनक’’ हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अरनिया थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया कि गांव के प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह छात्राओं से ‘‘आपत्तिजनक’’ हरकत करते हैं, जिससे नौ से 12 साल की छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया है।

शिकायत के अनुसार छात्राओं ने परिजनों को बताया कि प्रधानाचार्य उन्हें गलत नीयत से छूते हैं।

इसमें कहा गया कि प्रधानाचार्य ने यह बात किसी को भी बताने पर परीक्षा में फेल करने और स्कूल से नाम काटने की धमकी भी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित मिश्र ने बताया कि सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं जफर खारी

खारी