उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 30, 2021 / 07:18 PM IST,
    Updated On - June 30, 2021 / 07:18 PM IST

बुलंदशहर, 30 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके कारण उस पर सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी। मृतकों में एक दो साल का बच्चा भी शामिल है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा मंगलवार को खुर्जा नगर कोतवाली में मीरपुर गांव में उस समय हुआ जब सुनील (26), उसकी पत्नी स्नेहा (22) और उनका बेटा अंश मोटरसाइकिल पर दिल्ली से एटा की ओर जा रहे थे।

टक्कर इतनी भीषण थी कि सुनील और अंश की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि स्नेहा गंभीर रूप से घायल हो गयी। गंभीर रूप से घायल स्नेहा को खुर्जा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे अलीगढ़ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी।

भाषा

रवि कांत उमा

उमा