UPSC Topper 2023 Pawan Kumar
UPSC Topper 2023 Pawan Kumar: उत्तर प्रदेश। UPSC Results 2023 सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट 16 अप्रैल को जारी कर दिया गया है। टॉपर अभ्यार्थियों की बात करें तो धीरे-धीरे मीडिया प्लेटफॉर्म पर सभी के सफलता की कहानी सामने आ रही है। इसी बीच हम बताने जा रहे हैं यूपी के लाल पवन कुमार के बारे में जिसने तीसरे प्रयास में यूपीएससी 2023 परीक्षा उत्तीर्ण कर #AIR239 हासिल की है।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की तहसील स्याना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर के रहने वाले पवन को यूपीएससी में 239 वीं रैंक मिली है। कच्चे मकान और पॉलीथिन के छप्पर में रहने वाले पवन के घर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने सपलता की कहानी बताते हुए पवन ने कहा कि यह मेरा तीसरा प्रयास था। मेरी सफलता में मेरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है। साथ ही उनके व्यक्तित्व के विकास में छात्रावास की बड़ी भूमिका है।
पवन ने कहा कि परीक्षा कठिन है और पाठ्यक्रम बहुत बड़ा है। लेकिन, ये असंभव नहीं है। कोचिंग लेना भी जरूरी नहीं है। मेरे परिवार के हालत ऐसी नहीं थे कि मैं महंगी कोचिंग ले पाऊं। मैंने ज्यादातर सेल्फ स्टडी की थी। पवन ने कहा कि इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए दृढ़ता बहुत महत्वपूर्ण है।”
एक मजदूर के बेटे पवन कुमार ने यूपीएससी 2023 परीक्षा उत्तीर्ण कर #AIR239 हासिल की। पवन कुमार ने बताया-
"…यह मेरा तीसरा प्रयास था। मेरी सफलता में मेरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है…परीक्षा कठिन है और पाठ्यक्रम बहुत बड़ा है, लेकिन ये असंभव नहीं है। कोचिंग लेना भी जरूरी नहीं… pic.twitter.com/CzeyKNggBT — IBC24 News (@IBC24News) April 17, 2024