UP Road Accident: ट्रैक्टर-ट्रेलर से टकराई तीर्थयात्रियों से भरी बस, हादसे में 4 की मौत, महाकुंभ जा रहे थे सभी श्रद्धालु
UP Road Accident: ट्रैक्टर-ट्रेलर से टकराई तीर्थयात्रियों से भरी बस, हादसे में 4 की मौत, महाकुंभ जा रहे थे सभी श्रद्धालु
Road Accident in Jabalpur/ Source- IBC24 File Photo
- फतेहपुर में मिनी बस और ट्रैक्टर-ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर
- हादसे में 4 लोगों की मौत 10 गंभीर रूप से घायल
- प्रयागराज जाने वाली मिनी बस में सवार थे 21 यात्री
- महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु
फतेहपुर। UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार सुबह आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक मिनी बस और ट्रैक्टर-ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे की इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी और जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि, प्रयागराज जाने वाली मिनी बस में 21 यात्री सवार थे। इनमें से कुछ लोग महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु थे। इसी दौरान बस बक्सर मोड़ के पास एक ट्रैक्टर-ट्रेलर से टकरा गई। वहीं मामले में इलाहाबाद रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) प्रेम कुमार गौतम ने कहा कि, ‘‘सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को बचाया। घटनास्थल पर दो श्रद्धालुओं और चालक समेत तीन लोग मृत पाए गए।’’
UP Road Accident: बताया गया कि, मृतकों की पहचान मिनी बस चालक विवेक सिंह (27) और श्रद्धालु प्रेम कांत झा (55), दिगंबर झा (52) एवं विमल चंद्र झा (50) के रूप में हुई है। सभी नयी दिल्ली के निवासी थे। वहीं पुलिस अधीक्षक, फतेहपुर धवल जायसवाल ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना में शामिल मिनी बस और ट्रैक्टर-ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद उन्हें अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Facebook



