Kanpur Sex Racket Video: शहर के नाम होटल में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, तीन युवतियों के साथ संदिग्ध हालत में मिले तीन युवक

शहर के नाम होटल में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, तीन युवतियों के साथ संदिग्ध हालत में मिले तीन युवक! Kanpur Sex Racket Video

  •  
  • Publish Date - October 5, 2023 / 11:08 AM IST,
    Updated On - October 5, 2023 / 11:11 AM IST

This browser does not support the video element.

कानपुर: Kanpur Sex Racket Video शहर के मॉल रोड स्थित एक नामी होटलमें दबिश देकर पुलिस की टीम ने बुधवार को सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस की टीम ने तीन युवतियों को तीन युवकों के साथ संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस की टीम को होटल से कई संदिग्ध सामान भी मिले हैं। पुलिस ने इस घिनौने काम का संचालन करने वाली एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में होटल मालिक, दो दलाल (एक महिला), एक ग्राहक शामिल हैं।

Read More: MP Congress First List: इंतजार खत्म, इस दिन जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, जानें किसने की पुष्टी 

Kanpur Sex Racket Video मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से होटल रॉयल गैलेक्सी में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। इसपर उन्होंने फीलखाना पुलिस फोर्स के साथ बुधवार दोपहर होटल में छापा मारा। मौके से तीन कॉलगर्ल, दो सौदा कराने वाले दलाल और दो ग्राहक मिले।

Read More: liquor scam case: ‘शराब घोटाले में सिसोदिया का करीबी बनेगा सरकारी गवाह’, भाजपा नेता ने किए कई बड़े खुलासे…

आरोपियों की पहचान होटल मालिक अश्विनी गुप्ता उर्फ अंशु, दलाल शुक्लागंज निवासी दयाशंकर तिवारी, दलाल किदवईनगर निवासी पूजा दुबे, होटल कर्मचारी रामकिशन गौतम व ग्राहक जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, नौ मोबाइल फोन और 2400 रुपये बरामद किए।

Read More: Nimach News: कार ने चार लोगों को कुचला, दो की मौत, दो की हालत गंभीर, परिजनों ने सरपंच पर लगाए ये आरोप

एडीसीपी ने बताया कि होटल अंशु है। समरजीत नाम का शख्स उसे किराये पर लेकर उसमें सेक्स रैकेट चलवा रहा था। इसकी जानकारी होटल मालिक को भी थी। शुक्लागंज निवासी दयाशंकर और किदवईनगर निवासी पूजा ग्राहकों को लाते थे। समरजीत मौके से फरार हो गया है।

Read More: Dengue In Gwalior: प्रदेश का ये शहर बना डेंगू का केंद्र, मासूम सहित 47 नए मरीजों की हुई पुष्टि 

उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस की पूछताछ में दयाशंकर ने बताया कि वह ग्राहकों को लालच देकर होटल में लाते थे। उन्हें 600 से 1000 रुपये में कॉलगर्ल उपलब्ध करवाते थे। इसके एवज में संचालक से कमीशन मिलता था। इसका ज्यादा हिस्सा होटल मालिक लेता था। मौके से पकड़ी गईं तीनों कॉलगर्ल को पुलिस ने दोषी नहीं माना है। तीनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि एक युवक उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें इस धंधे में ले आया था। पुलिस अब उस युवक की भी तलाश कर रही है।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp