आम चुनाव के दूसरे चरण की आठ लोकसभा सीटों के लिए उप्र में चुनाव प्रचार समाप्त

आम चुनाव के दूसरे चरण की आठ लोकसभा सीटों के लिए उप्र में चुनाव प्रचार समाप्त

  •  
  • Publish Date - April 24, 2024 / 06:28 PM IST,
    Updated On - April 24, 2024 / 06:28 PM IST

लखनऊ, 24 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम छह बजे समाप्त हो गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इन आठ लोकसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले यानी 24 अप्रैल की शाम छह बजे से राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार संबंधी गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद सभी राजनीतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी पर भी प्रतिबंध रहेगा।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश की जिन सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा, उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल है ।

उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट हैं और इन सीटों पर सभी सात चरणों में मतदान होगा ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदान के दिन मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर रोक लगा दी है, जबकि पीठासीन अधिकारी अपने फोन साइलेंट मोड में ले जा सकेंगे और आवश्यकता पड़ने एवं आपात स्थिति में केवल सेक्टर अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ संचार के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए प्रचार किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बसपा अध्यक्ष मायावती और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी पिछले कुछ दिनों के दौरान इन निर्वाचन क्षेत्रों में व्यस्त अभियान पर थे।

दूसरे चरण के मतदान में जिन 91 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय होगा उनमें अभिनेत्री हेमा मालिनी, प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरूण गोविल, दानिश अली और महेश शर्मा प्रमुख हैं ।

इस चरण में जिन आठ सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से भाजपा ने 2019 के चुनाव में सात सीटें जीती थीं, जबकि बसपा को एक सीट मिली थी।

अमरोहा के सांसद दानिश अली इस बार इसी सीट से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं।

दूसरे चरण के इन आठ लोकसभा क्षेत्रों में 1.67 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 90.11 लाख पुरुष मतदाता, 77.38 लाख महिला मतदाता और 787 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 7797 मतदान केंद्र और 17677 मतदेय केंद्र हैं।

भाषा जफर नोमान रंजन

रंजन