UP Viral Video | Photo Credit: Screengrab
बिजनौर: UP Viral Video उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कपड़े की दुकान पर एक युवक ने नाबालिग युवती को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। उससे एक लाख रुपए की मांग करने लगा। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
UP Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, मामला बुधवार की शाम 7 बजे का है। जहां कृष्णा टॉकिज के पास लगे मार्केट में कुछ युवतियां कपड़ों की खरीददारी के लिए गई हुई थी। उसी समय अचानक एक सिरफिरा युवक आता है और एक नाबालिग युवती को पीछे से पकड़ लेता है। इसी दौरान युवक अपनी जेब से चाकू निकालता है और युवती के गले में रख देता है। युवक की इस हरकत से युवती घबरा गई और चीख पुकार मचाना शुरु कर दी।
युवती ने आरोपी के चंगुल से छूटने के लिए हाथ-पैर मारे। लेकिन आरोपी ने लड़की को धमकाते हुए कहा- गला काट दूंगा। वह एक लाख रुपए की मांग करने लगा। युवती की सहेलियां रोने लगीं। युवती के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोग पहुंच गए और आरोपी को समझाने की कोशिश भी किए। इसके बाद भी आरोपी युवती को चमकाता रहा। करीब 30 मिनट तक हंगामे के बाद भीड़ ने करीब 8 बजे आरोपी को पकड़ लिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान अजीत के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
First day, first show of law and order in Uttar Pradesh.
In Bijnor district of Uttar Pradesh, a man held at knife-point a minor girl inside a shop and allegedly made random demand. She was later rescued by the police and the accsued, identified as Ajeet Bal Govind, was… pic.twitter.com/yIrQys8UUt
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 1, 2026