Chhatarpur Accident Latest News | Image Credit: IBC24 File Photo
फिरोजाबाद। Road Accident: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने और फिर एक अन्य कार से टक्कर होने के कारण एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि, मृतक कानपुर के निवासी थे, जो मथुरा जिले के बरसाना की विश्व प्रसिद्ध होली देखकर लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टूंडला के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने बताया कि, टूंडला थाना क्षेत्र में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव उसैनी के पास ओवर ब्रिज पर यह हादसा हुआ। कानपुर के किदवई नगर का एक परिवार शनिवार को बरसाना की होली देखने मथुरा गया था और ये लोग रविवार को वापस लौट रहे थे। टूंडला थाना क्षेत्र में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क के दूसरी तरफ चली गई और फिर एक अन्य कार से भी टकरा गई।
Read More: 10 March Ki Sehri Ka Time: 9वें रोजे से पहले सहरी किस समय खाई जाएगी, यहां जानें सही टाइम
Road Accident: उन्होंने बताया कि, दोनों मृतक एक ही कार में सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जिसमें से कार चालक देवेंद्र मिश्रा (43) और एक महिला बीना अग्रवाल (50) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।