BJP leader resigns against UGC rules: UGC के नए नियमों के विरोध में BJP पदाधिकारी ने दिया इस्तीफा, कहा- सामान्य वर्ग के छात्रों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करेंगे नए नियम 

Ads

भाजपा की जिला इकाई प्रमुख को लिखे पत्र में शशि तोमर ने कहा, ‘‘ मैं यूजीसी (उच्च शिक्षा संस्थानों में समता के संवर्धन हेतु) विनियम, 2026 का समर्थन नहीं करती। यह नियम शिक्षा प्रणाली में जातिगत भेदभाव को बढ़ाएगा।’’

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 11:41 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 12:05 AM IST
HIGHLIGHTS
  • सामान्य वर्ग के छात्रों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करेंगे नए नियम 
  • देश के कई स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन और आंदोलन
  • महिला मोर्चा की जिला मंत्री शशि तोमर ने दिया इस्तीफा

फिरोजाबाद: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों से नाराज होकर, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक पदाधिकारी ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। (BJP leader resigns against UGC rules) भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी (जिला मंत्री) शशि तोमर ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया है।

भाजपा की जिला इकाई प्रमुख को लिखे पत्र में शशि तोमर ने कहा, ‘‘ मैं यूजीसी (उच्च शिक्षा संस्थानों में समता के संवर्धन हेतु) विनियम, 2026 का समर्थन नहीं करती। (BJP leader resigns against UGC rules) यह नियम शिक्षा प्रणाली में जातिगत भेदभाव को बढ़ाएगा।’’

सामान्य वर्ग के छात्रों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करेंगे नए नियम

उन्होंने यह भी कहा कि नए नियम सामान्य वर्ग के छात्रों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करेंगे, और संविधान के प्रावधानों का भी उल्लंघन करेंगे।’’  (BJP leader resigns against UGC rules) उन्होंने कहा, ‘‘ इस नियम को लागू करने के फैसले से आहत होकर, मैं अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं, कृपया इसे स्वीकार करें।’’ तोमर ने यह भी कहा कि वह भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं, महिला सशक्तीकरण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विचारधारा को आगे बढ़ाती रहेंगी।

उन्होंने पत्र में कहा, ‘मैं योगी आदित्यनाथ जी को पूरा समर्थन दूंगी और पार्टी के लिए काम करती रहूंगी।’  (BJP leader resigns against UGC rules) इस बारे में संपर्क करने पर, भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के बारे में सुना था, लेकिन उन्हें (तोमर से) कोई लिखित इस्तीफा पत्र नहीं मिला है।

देश के कई स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन और आंदोलन

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी उच्च शिक्षा संस्थानों में समता को बढ़ावा देने संबंधी विनियम, 2026 ने देश के कई स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन और आंदोलनों को जन्म दिया है। (BJP leader resigns against UGC rules) इन नए विनियमों का उद्देश्य वर्ष 2012 के भेदभाव-रोधी ढांचे को प्रतिस्थापित करना और इसे उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) में अनिवार्य रूप से लागू करना है।

 

इन्हे भी पढ़ें: