मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने का मामला : पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की

मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने का मामला : पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की

  •  
  • Publish Date - January 4, 2024 / 04:51 PM IST,
    Updated On - January 4, 2024 / 04:51 PM IST

देवरिया (उप्र), चार जनवरी (भाषा) सोशल मीडिया मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि अजीत यादव नामक युवक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है और यह संदेश बुधवार आधी रात से प्रसारित हो रहा है।

एसपी ने कहा कि पुलिस ने वायरल संदेश का संज्ञान लिया और बुधवार- बृहस्पतिवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे संबंधित धाराओं के तहत रुद्रपुर पुलिस थाना में अजीत यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच जारी है और आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

युवक ने अपने पोस्ट में जमीन विवाद को लेकर जिले में दो अक्टूबर को हुई हिंसा का भी जिक्र किया है, जिसमें छह लोगों की जान चली गई थी।

कुछ समय पहले एक स्थानीय अदालत ने एक पक्ष (प्रेम यादव) के घर को सरकारी जमीन पर बना पाया था और युवक ने इसी मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित धमकी दी है।

दो अक्टूबर को देवरिया के फतेहपुर गांव में हुई हिंसा में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत छह की मौत हो गई थी।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव (50) पर उनके प्रतिद्वंद्वी सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिवार ने उस समय धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी, जब वह उनके घर गए थे।

इसके तुरंत बाद अभयपुर के यादव समर्थकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दुबे के घर पर हमला कर दिया और दुबे, उनकी पत्नी किरण दुबे (52), बेटियों सलोनी (18) और नंदनी (10) और बेटे गांधी (15) की हत्या कर दी।

भाषा सं जफर धीरज

धीरज