कांवड़ यात्रा के बारे में भ्रामक सूचना फैलाने के आरोप में ‘एक्स’ हैंडल के खिलाफ मामला दर्ज

कांवड़ यात्रा के बारे में भ्रामक सूचना फैलाने के आरोप में ‘एक्स’ हैंडल के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - July 12, 2025 / 12:48 PM IST,
    Updated On - July 12, 2025 / 12:48 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 12 जुलाई (भाषा) साइबर पुलिस थाने ने कांवड़ यात्रा के बारे में भ्रामक जानकारी पोस्ट करने के आरोप में एक ‘एक्स’ हैंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत के अनुसार, ‘एक्स’ हैंडल खबरफास्ट ने 2024 में हुई तोड़फोड़ की घटनाओं की तस्वीरें पोस्ट कीं।

उन्होंने बताया कि पोस्ट के माध्यम से यह खबर फैलाई गई कि इस साल मुजफ्फरनगर से रुड़की तक यात्रा मार्ग पर कांवड़िये आतंक मचा रहे हैं, जबकि अभी तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

भाषा सं राजेंद्र शोभना

शोभना