केंद्र का जातीय जनगणना कराने का फैसला पीडीए की बड़ी जीत: धर्मेंद्र यादव

केंद्र का जातीय जनगणना कराने का फैसला पीडीए की बड़ी जीत: धर्मेंद्र यादव

  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 05:46 PM IST,
    Updated On - May 4, 2025 / 05:46 PM IST

अमेठी (उप्र) चार मई (भाषा) आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद धर्मेंद्र यादव ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार का जातीय जनगणना कराने का फैसला पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) और समाजवादियों की एक बड़ी जीत है और सरकार को पीडीए की ताकत के आगे झुकना पड़ा।

धर्मेंद्र यादव अमेठी के एक गांव में सपा नेता जयसिंह यादव के यहां एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “केंद्र सरकार का जातीय जनगणना कराने का फैसला समाजवादियों की एक बड़ी जीत है।”

धर्मेंद्र यादव ने कहा, “पीडीए और समाजवादियों की ताकत की वजह से केंद्र सरकार को जातीय जनगणना कराने का फैसला लेना पड़ा और सरकार को झुकना पड़ा।”

सपा सांसद ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार जातीय जनगणना नहीं कराती तो समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर जाति जनगणना कराई जाती।

उत्तर प्रदेश के 2027 के विधानसभा चुनाव के सवाल पर धर्मेंद्र यादव ने कहा, “सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी, हम सरकार बनाएंगे और भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे।”

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान