MP Weather Update: प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप चरम पर, राजधानी समेत कई जिलों में अलर्ट जारी, नए साल की शुरुआत में हाड़ कंपकंपाएगी सर्दी

MP Weather Update: प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप चरम पर, राजधानी समेत कई जिलों में अलर्ट जारी, नए साल की शुरुआत में हाड़ कंपकंपाएगी सर्दी

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 07:27 AM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 07:27 AM IST

MP Weather Update/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में ठंड का कहर
  • मंदसौर में पारा 2.9 डिग्री तक गिरा
  • 30 शहरों में सर्दी

भोपाल: MP Weather Update:  मध्य प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट जारी है। खासतौर पर भोपाल और इंदौर समेत 5 जिलों में घना कोहरा और ठंड का असर देखा जा रहा है।

MP में कड़ाके की ठंड (Madhya Pradesh winter weather)

मंदसौर में इस सप्ताह का सबसे कम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, प्रदेश के 30 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा। भोपाल में तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस

MP Weather Update:  वही प्रदेश के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी ठंड का असर देखने को मिला है जैसे शहडोल के कल्याणपुर में 3.2 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 3.8 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में 4.6 डिग्री सेल्सियस, उमरिया में 4.7 डिग्री सेल्सियस, पचमढ़ी में 4.8 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 5 डिग्री सेल्सियस, मलाजखंड में 5.6 डिग्री सेल्सियस, रीवा में तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा।इस कड़क ठंड और कोहरे के कारण, मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर जिलों में अलर्ट जारी किया है। वहीं, नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचने के लिए उचित सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें

"मध्य प्रदेश ठंड" का असर किन शहरों में ज्यादा है?

उत्तर: मध्य प्रदेश में ठंड का असर खासतौर पर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर जिलों में अधिक देखा जा रहा है।

"मध्य प्रदेश ठंड" के कारण कौन सा शहर सबसे ठंडा रहा?

उत्तर: इस सप्ताह मंदसौर में सबसे कम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ठंडा था।

"मध्य प्रदेश ठंड" के दौरान नागरिकों को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

उत्तर: नागरिकों को ठंड और घने कोहरे से बचने के लिए उचित सावधानी जैसे गर्म कपड़े पहनना, खुली हवा में बाहर न निकलना और स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।