मथुरा में जन्माष्टमी की धूम, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कृष्णोत्सव में होंगे शामिल

कृष्णोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा और सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें शामिल होंगे।

  •  
  • Publish Date - August 29, 2021 / 01:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

मथुरा,  मथुरा के रामलीला मैदान में रविवार से तीन दिवसीय कृष्णोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा और सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नागेंद्र प्रताप ने यह जानकारी दी।

Read More News: गुजरात विधानसभा के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को भाया छत्तीसगढ़ी परंपरा, चंपारण पहुंचकर महाप्रभु वल्लभाचार्य की आरती में हुए शामिल

यह आयोजन परिषद, राज्य के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

Read More News: जिन बेटों को समझा बुढ़ापे का सहारा, बहुओं के साथ मिलकर उन्होंने ही घर से निकाला, थाने पहुंची बुजुर्ग महिला

परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा ने बताया, ‘‘सोमवार को, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर साढ़े तीन बजे मथुरा आएंगे। वह कृष्णोत्सव का उद्घाटन करने के लिए रामलीला मैदान जाएंगे।’’

Read More News: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले BJP के लोग, पाकिस्तानियों से मिली हुई है सरकार: कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया

मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री का मथुरा में करीब 90 मिनट ठहरने का कार्यक्रम है इस दौरान वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिरों में दर्शन भी करेंगे।

Read More News:  तालाब में मिली तीन​ दिन से लापता मुस्कान की लाश, सोशल मीडिया पर उठी हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग