बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया हवाई सर्वेक्षण, बोले केंद्र व राज्य सरकार पीड़ित जन के साथ खड़ी है

Chief Minister Yogi Adityanath did an aerial survey of the flood affected areas, said the central and state government is standing with the affected people

  •  
  • Publish Date - October 13, 2022 / 07:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

Chief Minister Yogi Adityanath did an aerial survey of the flood affected areas

Chief Minister Yogi Adityanath did an aerial survey flood affected areas; बस्ती: भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लोगों की स्थिति काफी ख़राब है। जिसको देखते हुए प्रशासन लगातार बाढ़ पीड़ितों तक मदद पहुंचने में लगी हुई है। तो वही आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। जिसके बाद प्रदेश के सीएम ने सिद्धार्थनगर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री वितरित की।

यह भी पढ़े: PM Samman Nidhi: PM सम्मान की राशि वापस करने का आखिरी मौका, जिले के 22 हजार अपात्र किसानों को अंतिम नोटिस जारी..फिर होगा एक्शन

सीएम ने कहा प्रत्येक पीड़ित को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी

Chief Minister Yogi Adityanath did an aerial survey flood affected areas : इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि बाढ़ आपदा की इस घड़ी में केंद्र व राज्य सरकार पीड़ित जन के साथ खड़ी है। किसी को किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रत्येक पीड़ित को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने कहा सरकार बाढ़ आपदा से हुई हर प्रकार की क्षति पर मुआवजा देगी और जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान या मकान बनवाने के लिए 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश प्रशासन को दिया गया है।

यह भी पढ़े: टॉलीवुड के इस एक्टर को मिली बड़ी उपलब्धि, “इंडियन ऑफ द ईयर” से किया गया सम्मानित

फसलों के हुए नुकसान का होगा सर्वे

Chief Minister Yogi Adityanath did an aerial survey flood affected areas; इसके साथ ही अगर दुर्भाग्य से यदि जनहानि होती है तो पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा किसी का अंग भंग होने पर 2.50 लाख रुपए तक की अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। फसलों को हुए नुकसान की दशा में तत्काल सर्वे कराने का निर्देश दिया गया है ताकि अन्नदाता किसानों के खातों में मुआवजे की धनराशि उपलब्ध कराकर नुकसान की भरपाई की जाए। गाय, भैंस, भेड़, बकरी, ऊंट, घोड़े आदि पशु हानि की दशा में भी सरकार पशुपालकों को सहायता राशि उपलब्ध कराएगी।