उत्तर प्रदेश के बांदा में हर्ष फायरिंग के दौरान बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा में हर्ष फायरिंग के दौरान बच्चे की मौत

  •  
  • Publish Date - February 11, 2024 / 05:37 PM IST,
    Updated On - February 11, 2024 / 05:37 PM IST

बांदा (उप्र), 11 फरवरी (भाषा) बांदा जिले में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात करीब आठ बजे मटौंध कस्बे में सुरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति के बेटे का तिलकोत्सव था, उसी दौरान प्रतीक शुक्ला ने देसी पिस्तौल से हर्ष फायरिंग कर दी।

उन्होंने बताया कि पिस्तौल की गोली बच्चे शंभू शुक्ला के गले में जा लगी। परिजन बच्चे को इलाज के लिए कानपुर लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

एएसपी ने बताया कि प्रतीक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी