अब हर घर के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

अब हर घर के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान !CM Yogi Adityanath will give job to one from every family of Uttar Pradesh

  •  
  • Publish Date - June 30, 2022 / 05:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

UKPSC Recruitment 2022:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने प्रदेश वासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि हम जल्दी ही हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी, रोजगार, स्वतः रोजगार को जोड़ने की कार्ययोजना लेकर आ रहे है।

Read More: हे भगवान! अस्पताल में नवजात को नोच- नोचकर खा गए कुत्ते, सोती रही दादी, नहीं लगी भनक

उन्होने ऐलान करते हुए कहा है कि 2017 के पहले स्थित कुछ और थी, लेकिन 2017 में जब हम आ गए है तो हर चुनौती को पार करते हुए इस राज्य के हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश के 1.90 लाख छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ रुपये के लोग बांटने के दौरान ये बातें कही। सीएम योगी ने कहा कि पहले लोन देने के लिए किसको देना चाहिए नहीं पता था।

Read More: महाराष्ट्र के एक’नाथ’: कभी ऑटो रिक्शा चलाते थे एकनाथ शिंदे, जानिए ड्राइवर से लेकर CM तक का सफर 

सीएम योगी ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि ‘हम लोग परिवार कार्ड जारी करने जा रहे हैं. इसके अंतर्गत सरकारी नौकरी, रोजगार या स्वरोजगार से वंचित परिवारों को चिह्नित किया जाएगा। राज्य सरकार का प्रयास होगा कि हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी, रोजगार अथवा स्वरोजगार के साथ जोड़ा जाए।’

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें