CM Yogi Statement: CM Yogi targeted Udhayanidhi Stalin

CM Yogi Statement : सीएम योगी ने उदयनिधि स्टालिन पर साधा निशाना, कहा – सनातन धर्म पर उंगली उठाने का मतलब है मानवता को संकट में डालने का प्रयास

CM Yogi Statement : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म पर टिप्पणी कर चर्चा में आए तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन

Edited By :   Modified Date:  September 8, 2023 / 09:46 AM IST, Published Date : September 8, 2023/9:46 am IST

लखनऊ : CM Yogi Statement : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बयानों और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वहीं एक बार फिर से सीएम योगी चर्चा में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म पर टिप्पणी कर चर्चा में आए तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन और I.N.D.I.A. गठबंधन को बिना नाम लिए आड़े हाथ लिया।

यह भी पढ़ें : CM Yogi On Krishna Janmashtami : कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, बच्चों को बांटे चॉकलेट और खिलौने 

सीएम योगी ने कही ये बात

CM Yogi Statement :  सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रजर्व पुलिस लाइन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कहा कि “सनातन संस्कृति पर उंगली उठाने की कोशिश की जा रही है। हमारी विरासत का अपमान करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन वे भूल गए ‘जो सनातन नहीं मिटा रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं मिटा वह कंस के’ अहंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से वो सनातन में सत्ता परजीवी से क्या मिट पाएगा। उन्हें शर्म आनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें : G-20 Summit: राजधानी में परिंदा भी नहीं मार सकता पर! G20 के महासम्मेलन के लिए तैनात काउंटर-ड्रोन सिस्टम… 

सनातन धर्म को सूर्य की तरह ऊर्जा देने वाला

CM Yogi Statement :  सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म पर उंगली उठाने का मतलब है मानवता को संकट में डालने का कुत्सित प्रयास करना। उन्होंने सनातन धर्म को सूर्य की तरह ऊर्जा देने वाला बताते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति मूर्खतावश सूर्य की तरफ थूकने का प्रयास कर रहा है तो उसे समझना चाहिए कि सूर्य तक उसका थूक नहीं पहुंचेगा, बल्कि पलटकर थूक उसके सिर पर ही गिरेगा. साथ ही उसकी आने वाली पीढ़ियों को लज्जित होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें भारत की परंपरा पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Zero Investment Business Ideas: जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करें ये शानदार बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई

500 साल पहले सनातन का हुआ था अपमान

CM Yogi Statement :  सीएम योगी ने कहा कि ईश्वर को मिटाने वाला मिट गया। 500 साल पहले सनातन का अपमान हुआ। आज अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। विपक्ष तुच्छ राजनीति करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष भारत की प्रगति में व्यवधान पैदा करने की कोशिश कर रहा है। सीएम योगी ने कहा कि हर काल में सत्य को झुठलाने का प्रयास हुआ है। क्या रावण ने झुठलाने का प्रयास नहीं किया था? उससे पहले हिरण्यकश्यप ईश्वर की और सनातन धर्म की अवमानना करने का प्रयास नहीं किया था? क्या कंस ने ईश्वरीय सत्ता को चुनौती नहीं दी थी? ईश्वरीय सत्ता को चुनौती देने वाले आज क्या कर रहे हैं, उनकी स्थिति क्या है? सब कुछ मिट गया। कुछ नहीं बचा। जैसे सत्य है, शाश्वत है। वैसे ही सनातन धर्म भी सत्य और शाश्वत है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें