आजम खान की धमकी, निकाय चुनाव प्रचार के दौरान कहा ‘अगली सरकार आएगी तो तवे से रोटी पलट जाएगी’
नालापार वालों जिन पुलिस वालों ने तुम्हारे घरों के दरवाजे तोड़े हैं और जिन्होंने तुम्हें ठोकरें मारी हैं, यही खड़े होकर इसी बूट से तुम्हे सैल्यूट किया करेंगे।'
Controversial speech of Azam Khan
Controversial speech of Azam Khan: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों में मौजूदा सरकार को धमकी दी है। रामपुर में नगर पालिका परिषद चुनाव के प्रचार के दौरान आजम खान ने सरेआम कहा कि अगली बार जब सरकार बदलेगी तो मौजूदा सरकार से लंबी लाइन खींचेगी। आजम खान ने बीजेपी और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस सरकार में जितने जुल्म हुए हैं, अगली सरकार में इससे लंबी लाइन खिंचेगी। उन्होंने भीड़ से सवाल पूछा कि ये लंबी लाइन कौन खींचेगा? आजम खान के इस सवाल पर जनता का जवाब आया- आजम खान!
आजम खान सोमवार को रामपुर के नालापार में आयोजित एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘अगली सरकार आएगी तो तवे से रोटी पलट जाएगी। नालापार वालों जिन पुलिस वालों ने तुम्हारे घरों के दरवाजे तोड़े हैं और जिन्होंने तुम्हें ठोकरें मारी हैं, यही खड़े होकर इसी बूट से तुम्हे सैल्यूट किया करेंगे।’
Controversial speech of Azam Khan: गौरतलब हैं की आजम खान विभिन्न आपराधिक मामलों में लंबे समय तक सीतापुर जेल में बंद रहे और पिछले साल ही उनकी रिहाई हुई। रामपुर की एक स्थानीय अदालत द्वारा भड़काऊ भाषण देने के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद रामपुर से खान की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई। इसके अलावा स्वार विधानसभा सीट से 2022 में विधायक चुने गए उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम की सदस्यता भी एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद समाप्त हो गई है।

Facebook



