अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दंपति की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दंपति की मौत

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 10:27 PM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 10:27 PM IST

मथुरा (उप्र), 29 जून (भाषा) मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र स्थित पुराने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) कार्यालय के पास रविवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक दंपति की मौके पर ही मौत हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुराने एआरटीओ कार्यालय के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को रौंद दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान महावन थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी हरिश्चंद्र (52) और उसकी पत्नी ममता (50) के रूप में हुई है।

अधिकारी के मुताबिक, हरिश्चंद्र अपनी पत्नी को दवा दिलाने के लिये अटल चौक स्थित चिकित्सक के यहां ले जा रहे थे।

सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान